Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मेहताब और अजहर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी किराए के मकान में रहकर सुनियोजित ढंग से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
Ghaziabad News : खाली घरों को बनाते थे निशाना
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी विशेष रूप से ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जो कुछ समय के लिए खाली पड़े रहते थे। वसुंधरा, इंदिरापुरम और आसपास के इलाकों में इन्होंने कई घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने इन्वर्टर, गैस सिलेंडर, पानी की टोटियां, बर्तन, बेड और अन्य घरेलू सामान बरामद किया है। इसके अलावा एक ई-रिक्शा भी जब्त किया गया है, जिसका इस्तेमाल आरोपी चोरी का सामान ले जाने के लिए करते थे।
Ghaziabad News : आपराधिक नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी बाहरी जिलों से आकर गाजियाबाद में रह रहे थे और यहां सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अब पुलिस इनके अपराध रिकॉर्ड और नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रही है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही इनसे जुड़े अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही चोरी के अन्य मामलों में इनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
