Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में गृहकर (हाउस टैक्स) में की गई भारी वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला तेज़ होता जा रहा है। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं, व्यापार मंडल और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेताओं ने एकजुट होकर विरोध जताया और इसे जनविरोधी फैसला करार दिया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा और संयोजक शिवराम वाल्मीकि के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और गृहकर वृद्धि को वापस लेने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा को ज्ञापन सौंपा और हाउस टैक्स सहित अन्य नागरिक समस्याओं के समाधान की मांग की।
Ghaziabad News : जनहित के विरुद्ध है निर्णय
इस दौरान जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि यह निर्णय पूरी तरह जनहित के विरुद्ध है। कांग्रेस पार्टी इसका पूर्ण विरोध करती है और वृद्धि को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग करती है। प्रदर्शन के दौरान शहर में गंदगी, सफाई व्यवस्था की खराब हालत और पंचवटी पुल के नीचे कूड़ा डंप किए जाने का भी मुद्दा उठाया गया। इस मौके पर वीर सिंह जाटव, सतीश त्यागी, शशि भूषण शर्मा, नरेंद्र राठी सहित कई नेता मौजूद रहे।
Ghaziabad News : व्यापारियों ने MLC को सौंपा ज्ञापन
महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने भी गृहकर वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध जारी रखा है। मंगलवार को मंडल के पदाधिकारियों ने एमएलसी दिनेश गोयल को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष गोपीचंद प्रधान ने बताया कि संपत्ति कर में तीन से पांच गुना तक की वृद्धि कर हठपूर्वक नोटिस भेजे जा रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है। महामंत्री अशोक चावला ने कहा कि कई क्षेत्रों में व्यावसायिक कर 10 गुना तक बढ़ा दिया गया है, जो गाजियाबाद के नागरिकों के साथ अन्याय है। उन्होंने डीएम सर्किल रेट के आधार पर टैक्स लगाए जाने का विरोध किया। इस मौके पर बृजमोहन सिंघल, नरेश अग्रवाल, राजदेव त्यागी, मोनू गोयल, डॉ. रघुराज, और वसीम अली समेत अनेक व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…
