ब्यूरो- संजय मित्तल
Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में बन रही टीला मोड़–फ़ारूखनगर सड़क को लेकर भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायत सामने आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
Ghaziabad News : 9 करोड़ 19 लाख रुपये का टेंडर जारी
जानकारी के अनुसार, फ़ारूखनगर–सिरोरा मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 9.7 किलोमीटर है, वर्षों से पूरी तरह जर्जर स्थिति में था। ग्रामीणों ने पिछले आठ सालों से इस सड़क की मरम्मत के लिए लगातार संघर्ष किया, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण की जिम्मेदारी चौधरी एसोसिएट्स कंपनी को दी। इस परियोजना के लिए विभाग ने 9 करोड़ 19 लाख रुपये का टेंडर जारी किया। लेकिन निर्माण कार्य शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए कि कंपनी द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया और गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Video-2025-07-04-at-2.24.46-PM.mp4?_=1मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लेकर लैब में भेजने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सड़क निर्माण में गड़बड़ी के मुद्दे को लगातार उठाया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। उनकी पहल के चलते अब प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नियमित निरीक्षण शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। फिलहाल, गाजियाबाद प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : थाना टीला मोड़ के बाहर पत्रकार पर जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
