Ghaziabad News : मोदीनगर में क्रिकेट सट्टे के खिलाफ आवाज उठाना एक युवक को भारी पड़ गया। सटोरियों ने युवक का न केवल अपहरण किया, बल्कि कार में बंद कर बुरी तरह पीटा और उसके साथ जातिसूचक टिप्पणियां भी कीं। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Ghaziabad News : महिलाओं से धोखाधड़ी का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक कर्दम, निवासी गोविंदपुरी, ने कुछ दिन पहले मोदीनगर पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि क्रिकेट सट्टे के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी की जा रही है। इस शिकायत के बाद सटोरियों ने उन्हें निशाना बना लिया। सोमवार को बाजार जाते समय, दीपक का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। उन्होंने दीपक को कार में बंद कर न केवल मारपीट की, बल्कि धमकी दी कि यदि शिकायत वापस नहीं ली तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे।
दीपक के अनुसार, आरोपियों ने उनके साथ जातिगत अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। किसी तरह से दीपक जान बचाकर वहां से निकलने में सफल रहे और थाने पहुंचकर अपहरण, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में आक्रोश है और आम जनता पुलिस से सट्टे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
यह भी पढ़े…
