Ghaziabad News : बच्चों की शरारतें अक्सर मासूमियत भरी होती हैं, लेकिन कई बार यही शरारतें जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र की एक हाईराइज सोसाइटी में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक मासूम बच्चा लिफ्ट में फंस गया। गनीमत रही कि मेंटेनेंस टीम ने समय रहते हस्तक्षेप कर बच्चे की जान बचा ली। यह घटना कौशांबी स्थित मीडिया मजेस्टिक टॉवर की है। सोमवार को सोसाइटी की एक लिफ्ट में एक बच्चा शरारत करते हुए फंस गया। लिफ्ट के अंदर की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे इस पूरी घटना की सच्चाई सामने आई।
Ghaziabad News : इस तरह बच्चा लिफ्ट में फंसा
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि बच्चा लिफ्ट में चढ़ने के बाद एक साथ कई बटन दबा देता है। जैसे ही लिफ्ट चालू होती है, कुछ ही सेकंड बाद वह बच्चा अंदर से जबरन लिफ्ट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश करता है। इस प्रक्रिया में लिफ्ट अचानक रुक जाती है। थोड़ी देर बाद बच्चा फिर दरवाज़ा बंद कर देता है, लेकिन लिफ्ट वहीं फंसी रह जाती है। अंदर फंसा बच्चा घबरा जाता है और लिफ्ट में रोते हुए मदद की गुहार लगाने लगता है। उसे याद आता है कि लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरा लगा है, तो वह कैमरे की ओर मुंह कर सहायता मांगने लगता है।
Ghaziabad News : मेंटेनेंस टीम ने समय रहते दिखाई सतर्कता
सोसाइटी के मेंटेनेंस कंट्रोल रूम में बैठी टीम ने जैसे ही सीसीटीवी फुटेज में यह नजारा देखा, वे तुरंत हरकत में आए। टीम ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट का दरवाजा खोला और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की तकनीकी खराबी या लापरवाही सामने नहीं आई यह पूरी तरह से बच्चे की शरारत का परिणाम था।
