Ghaziabad News : बकरीद से ठीक पहले गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में मंगलवार रात तनावपूर्ण स्थिति बन गई। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक मीट से भरे ट्रक को रोककर आग लगा दी। यह घटना अमराला गांव के पास रात करीब 9 बजे शुरू हुई और देर रात 12 बजे तक बवाल चलता रहा। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि ट्रक में गौवंश का मांस भरा हुआ था। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के नीरज त्यागी और बजरंग दल के मधुर नेहरा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने ट्रक चालक और क्लीनर को पकड़कर उनकी पिटाई की। पुलिस ने भीड़ को शांत कराने की काफी कोशिश की, लेकिन जब स्थिति बेकाबू हो गई तो लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ा गया।
Ghaziabad News : भीड़ ने लगाई ट्रक में आग
पुलिस शुरू में ट्रक को मौके से हटाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन तभी प्रदर्शनकारियों ने ट्रक को घेर लिया और उसमें आग लगा दी। ट्रक जलने लगा और आग बुझाने के लिए जेसीबी से मिट्टी डाली गई। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक का काफी हिस्सा जल चुका था। भीड़ ने भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने बार-बार मार्ग खुलवाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने एक न मानी।
भोजपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके की जानकारी दी। ACP मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तनाव बढ़ने पर मोदीनगर और निवाड़ी थाने की पुलिस भी बुला ली गई। ACP राय ने बताया कि ग्रामीणों और संगठनों के कुछ लोगों ने ट्रक में प्रतिबंधित पशु का मांस होने का आरोप लगाया और हंगामा किया। मांस के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है। अभी किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Ghaziabad News : हिंदू संगठनों की मांग
हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि “ईद पर किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन इस आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। ट्रक में गौमांस था और इसके ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
