Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते साल 2024 में निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं उनके भरण पोषण के लिए सहभागिता योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत सरकार आपको गोवंश के संरक्षण एवं उनके भरण पोषण के लिए 1500 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। योगी सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए गाजियाबाद जिले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी पाण्डेय ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि जिले में 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2025 तक अभियान चलाकर मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत गो आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित / बेसहारा गोवंशो को इच्छुक पशुपालकों को सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है।
Ghaziabad News : इस तरह उठा सकते है योजना का लाभ
इस योजना में कोई भी इच्छुक पशुपालक जिसके पास गोवंश पालने हेतु स्थान हो वो इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय, विकास खण्ड कार्यालय या अधिशासी अधिकारी कार्यालय पर सम्पर्क कर सकता है। साथ ही निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर आवेदन कर सकता है। योजनान्तर्गत लाभार्थी अधिकतम 4 गोवंश प्राप्त कर सकता है। पशुपालक को एक गोवंश पर प्रतिमाह 1500 रूपये की दर से भरण-पोषण की धनराशि सीधे उसके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेए। सभी इच्छुक व्यक्ति गो आश्रय स्थल पर जाकर अपनी पसंद के गोवश का टैग नम्बर नोट करें एवं प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ उठायें।
यह भी पढ़े…
