Ghaziabad News : महिला आयोग और प्रशासन से न्याय की गुहार
गाजियाबाद के थाना टिला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत चौकी सिकंदरपुर के गांव पसोड़ा स्थित प्रेम गार्डन कॉलोनी में एक बेहद शर्मनाक और निंदनीय घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है क्योंकि एक युवती पर कुछ दबंगों द्वारा न केवल हमला किया गया, बल्कि उसके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं। इस घटना ने न सिर्फ इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों का कहना है कि सोनम नाम की युवती पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें उसके निजी अंगों को भी निशाना बनाया गया। यही नहीं, हमलावरों ने युवती के घर में घुसकर उसकी चार बहनों को भी बुरी तरह पीटा। इस क्रूर हमले के तुरंत बाद पीड़िता परिवार ने चौकी सिकंदरपुर में शिकायत दी, लेकिन इसके बावजूद टिला मोड़ थाना पुलिस ने न तो मेडिकल जांच कराई और न ही एफआईआर दर्ज की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के पक्ष में काम कर रही है और उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।
अब पीड़िता और उसके परिवार ने जिला प्रशासन और महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि जब पुलिस ही आरोपियों को संरक्षण दे रही हो, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकता है। परिजनों ने मांग की है कि मामले में उच्चस्तरीय जांच हो, पीड़िता का तुरंत मेडिकल कराया जाए, एफआईआर दर्ज की जाए और हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में गुस्सा है और लोग प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-
Ghaziabad News: गाजियाबाद बना विकास का मॉडल, अब ‘ग्रेटर गाजियाबाद’ की ओर अग्रसर: योगी आदित्यनाथ
