ब्यूरो।
फारुक शिद्दिकी
Ghaziabad news : मेराज ने कहा- “भाई को मारा, दो बार ऑपरेशन हुआ”
गाज़ियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र स्थित भारत सिटी हाउसिंग सोसायटी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोसायटी के निवासियों को झकझोर दिया है। सोसायटी में ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड अनवर पर कुछ लोगों ने इस कदर बर्बर हमला किया कि उसकी जान पर बन आई। परिजनों के मुताबिक, हमले में अनवर को गंभीर आंतरिक चोटें आईं और उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे दो बार हार्ट का ऑपरेशन कराना पड़ा। इस वारदात ने न केवल पीड़ित के परिवार को सदमे में डाल दिया है बल्कि सोसायटी के अन्य निवासियों में भी सुरक्षा को लेकर डर पैदा कर दिया है।
Ghaziabad news : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
अनवर के भाई मेराज ने थाना टीला मोड़ पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि हमला पूर्व नियोजित और जानलेवा था। मेराज का कहना है कि “मेरे भाई को इतनी बेरहमी से मारा गया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी जान बचाने के लिए दो बार हार्ट का ऑपरेशन करना पड़ा। यह हमला पूरी तरह जान से मारने की नीयत से किया गया था। हम पुलिस से अपील करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।” परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि सोसायटी प्रबंधन ने घटना के वक्त उचित हस्तक्षेप नहीं किया और सिक्योरिटी स्टाफ की सुरक्षा की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। थाना टीला मोड़ पुलिस के अनुसार, पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद भारत सिटी सोसायटी के अन्य निवासियों में भी भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड्स की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए और सोसायटी के भीतर कानून व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके।
ये भी पढ़े-
Ghaziabad News : किसानों को सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा 2,384 करोड़ की टाउनशिप बसाने का प्लान
