Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में रविवार रात पुलिस पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। गुरुवार रात पुलिस ने मुख्य आरोपी कादिर के भाई आदिल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आदिल को पुलिस ने पैर में गोली मारकर अरेस्ट किया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ghaziabad News : कैसे हुआ एनकाउंटर ?
पुलिस के अनुसार, आदिल की लोकेशन की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर अनिल के नेतृत्व में एक टीम ने उसका पीछा किया। डासना इकला रोड पर एक चेकिंग पॉइंट पर रुकने के इशारे के बावजूद आदिल बाइक मोड़कर भागने लगा। रास्ता खराब होने के कारण उसकी बाइक फिसल गई। तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर दबोच लिया।
Ghaziabad News : अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में अब तक पुलिस 15 हमलावरों को हत्या और बलवे के आरोप में जेल भेज चुकी है, जिनमें से 4 के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। पुलिस पर हमला करने वाले शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Ghaziabad News : क्या था मामला…
रविवार रात 11:40 बजे नोएडा पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर कादिर को पकड़ने नाहल गांव पहुंची थी। पुलिस ने कादिर को सादा कपड़ों में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जैसे ही उसे लेकर जाने की कोशिश की गई, उसके भाई और साथियों ने पुलिस पर अचानक पथराव कर दिया। अचानक हुए हमले में पुलिस की टीम को गाड़ी छोड़कर जान बचानी पड़ी। इसी दौरान कादिर भाग निकला और अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर गोलियां बरसा दीं। हमलावरों की मंशा तीन दरोगा और चार सिपाहियों की हत्या करने की थी।
इस हमले में नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ कुमार की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने बाद में कादिर उर्फ मंटा को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार शाम उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।
