Ghaziabad News : दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली 25 वर्षीय कविता की हत्या के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। देवर और ससुर ने मिलकर हत्या की साजिश रची और शव को सूटकेस में भरकर गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पति से पूछताछ के बाद फिलहाल उसकी संलिप्तता नहीं पाई गई है।
Ghaziabad News : 10 जून को मिला था सूटकेस में शव
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में 10 जून की सुबह एक हरे रंग के सूटकेस में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। 12 जून को डीसीपी देहात जोन सुरेंद्रनाथ तिवारी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शव की पहचान कविता, निवासी करावल नगर दिल्ली के रूप में हुई है।
Ghaziabad News : CCTV फुटेज से हुआ हत्या का पर्दाफाश
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि घटना के पास लगे CCTV कैमरों की जांच की गई। फुटेज में बाइक पर दो लोग एक सूटकेस के साथ नजर आए, जिसे सफेद चादर में लपेटा गया था। यह बाइक दिल्ली की दिशा से आई थी और मंगलवार सुबह 3:02 बजे सूटकेस को नहर की पटरी पर फेंक दिया गया। इसके बाद दोनों आरोपी दिल्ली की ओर लौट गए।
Ghaziabad News : बाइक नंबर से मिली आरोपियों की पहचान
पुलिस ने 10 किलोमीटर के दायरे में बाइक को ट्रेस किया और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कविता के ससुरालियों तक पहुंच बनाई। SHO लोनी बॉर्डर हरेंद्र मलिक ने बताया कि हत्या में कविता के ससुर हरवीर, देवर सुमित और देवर गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Ghaziabad News : इस तरह रची गई हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि कविता और ससुराल पक्ष में आए दिन झगड़े होते थे। एक हफ्ते पहले उसने अपने देवर को थप्पड़ मार दिया था, जिससे घर में तनाव और बढ़ गया। 9 जून की रात को झगड़े के दौरान देवर सुमित ने उसे धक्का देकर गिरा दिया, ससुर हरवीर ने उसके पैर पकड़े और फिर सुमित ने उसके मुंह में चादर ठूंस दी ताकि वह चिल्ला न सके। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के दो घंटे बाद ससुर और देवर ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। शव को सूटकेस में भरने के लिए हाथ-पैर मोड़े गए, और फिर देवर गुड्डू को भी साथ लेकर देर रात बाइक से शव को फेंक दिया गया।
पुलिस ने कविता के पति सागर से भी पूछताछ की। सागर ने बताया कि जब उसने सुबह पूछा कि कविता कहां है, तो उसे बताया गया कि वह झगड़ा कर घर से चली गई है। उसने कविता को कॉल करने की कोशिश की लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। पुलिस फिलहाल पति की भूमिका संदिग्ध नहीं मान रही है।
