Ghaziabad News : दिल्ली-मेरठ मार्ग पर लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मोदीनगर के तेल मिल गेट के पास बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। यह घटना उस समय हुई जब महिला ई-रिक्शा से बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही थी।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
गांव सीकरी खुर्द निवासी मोनिका ने बताया कि वह दोपहर के समय बस स्टैंड मार्केट में खरीदारी करने गई थीं। लगभग तीन बजे वह ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं। जैसे ही उनका रिक्शा तेल मिल गेट के समीप पहुंचा, बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरे उनके नजदीक आए और झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। मोनिका और ई-रिक्शा चालक ने तत्काल शोर मचाया, जिससे आसपास मौजूद राहगीर सतर्क हो गए और लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन लुटेरे तेजी से भागने में कामयाब हो गए।
Ghaziabad News : जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े…
