Ghaziabad News : 10 हजार से 50 हजार में बिक रहे बकरे
गाजियाबाद में आगामी बकरीद (7 जून) को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है और इस बार खास बात यह है कि परंपरागत बाजार के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी बकरों की बिक्री तेजी से हो रही है। बकरों की खरीदारी के लिए लोग अब मोबाइल और इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं, जहां से उन्हें मनचाही नस्ल और वजन के अनुसार बकरे घर बैठे उपलब्ध हो रहे हैं। व्यापारियों ने बकरों की होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिससे ग्राहकों को बाजार की भीड़ से बचते हुए आसानी से कुर्बानी के लिए बकरा प्राप्त हो रहा है।
Ghaziabad News : क्या हैं पूरी खबर ?
गाजियाबाद के हिंडन विहार निवासी ताहिर ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बकरे ऑफलाइन की तुलना में थोड़े सस्ते मिल रहे हैं और मोबाइल नंबर के जरिए सीधे विक्रेता से संपर्क कर सौदा तय किया जा सकता है। बकरों की कीमत आमतौर पर नस्ल और वजन के अनुसार तय की जाती है। कुछ व्यापारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बिक्री कर रहे हैं और कई जगहों पर दोनों में कीमत में अंतर नहीं है। व्यापारी राजू ने बताया कि उनके यहां ऑनलाइन और बाजार दोनों में एक ही दर पर बकरे बेचे जा रहे हैं। सामान्य तौर पर बकरा 700 से 900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। उदाहरण के लिए, यदि बकरे का वजन 50 किलो है और कीमत 700 रुपये प्रति किलो तय होती है, तो बकरे की कुल कीमत 35,000 रुपये बनती है।
बाजार में इस समय कई नस्लों के बकरे उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें इस प्रकार हैं: बीटल (₹25,000–40,000), जामुनापारी (₹30,000–50,000), बरबरी (₹12,000–20,000), सिरोही (₹15,000–30,000), तेलीचेरी (₹10,000–30,000), मालाबारी (₹12,000–22,000), अजमेरी (₹13,000–25,000), और उस्मानाबादी (₹15,000–40,000)। जैसे-जैसे बकरीद नजदीक आ रही है, कीमतों में इज़ाफा हो रहा है और बाजारों जैसे कैला भट्टा और इस्लाम नगर में भीड़ बढ़ती जा रही है। हालांकि, बकरीद बीतने के बाद इनकी कीमतों में गिरावट आना तय माना जा रहा है, इसलिए ग्राहक अभी खरीदारी को प्राथमिकता दे रहे हैं।
यह भी पढ़े-
