Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में कस्बा निवाड़ी में पेयजल की आपूर्ति ठप होने से परेशान लोगों ने आज शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। गुस्साएं लोगों ने आरोप लगाया कि कस्बावासी पांच दिन से बूंद-बूंद पानी को तरस रहें है और नगर पंचायत प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।
Ghaziabad News : नगर पंचायत कार्यालय पर हंगामा
दरअसल, आज शनिवार को भाकियू किसान सभा के बैनर तले संगठन के उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी के साथ लोग एकत्र निवाड़ी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। कार्यालय से चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के नदारद होने पर उनका गुस्सा और बढ़ गया। इस दौरान सतेन्द्र त्यागी ने कहा कि कस्बे की जलापूर्ति एक ही ट्यूबवैल से होती है। मंगलवार बाजार में पुलिया के नीचे पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके कारण पिछले पांच दिन से कस्बे की पेयजल आपूर्ति बंद हो गई है। इससे छह हजार से अधिक आबादी प्रभावित हो रही है। ग्रामीण किलोमीटर की दूरी तय कर कस्बे के दूसरे कोने से पानी ला रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी नगर पंचायत कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
इस दौरान गुस्साएं लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो वह अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़ेंगे। इस अवसर पर सभासद मंगू केवट, जगदीश, राजकुमार के अलावा सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन संजीव त्यागी, बिट्टू त्यागी, निक्कू त्यागी, सचिन कुमार, धर्म जाटव, अब्बास खान, इंद्रजीत गोयल, प्रवेश लाला, राजा और राजकुमार आदि समेत कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
Rapid Rail: घंटों का सफर हुआ मिनटों का, मात्र 40 मिनट में मेरठ से दिल्ली
