Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री डा. संजीव बालियान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पत्र में उन्होंने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तरह पुलिस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए है। वहीं दूसरी तरफ ट्रोनिका सिटी में गोवंश के अवशेष मिलने पर मौके पर पहुंचे लोनी विधायक ने पुलिस को काफी कुछ सुना डाला। साथ ही उच्च अधिकारियों तक गोकसी का पैसा पहुंचने जैसी गंभीर आरोप लगाए।
Ghaziabad News : योगी जी को बदनाम करने का काम कर रही पुलिस
गोवंश के अवशेष मिलने पर मौके पर पहुंचे विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये हमारे लिए डूब मरने की बात है। पुलिस प्रशासन योगी जी को बदनाम करने का काम कर रहा है। सारे के सारे इन्वॉल्व हैं, लूट करके पैसा खा रहे हैं। सब अधिकारी मिले हुए हैं, सबको पैसा जा रहा है ऊपर तक। लखनऊ में एक अधिकारी बैठकर सब जगह से जितना भी गलत पैसा हो सकता है, भूमाफियाओं का, गाय कटान का, तस्करी का, सट्टे का, सारा पैसा इकठ्ठा कर रहे हैं, इन सब को कीड़े पड़ेंगे।
गुस्से से लाल हुए विधायक ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी विधायकी से रिजाइन देकर लड़ेंगे और थाने, चौकियों को यहां से बंद करवाएंगे। फिर चाहें हमें जेल भेजो या गोली मारो, हमें कोई परवाह नहीं है, लेकिन हम गोकशी नहीं होने देंगे। जिस दिन संगठन ने तय कर लिया, हम कमिश्नर के आवास के आवास पर महापंचायत करेंगे। कम से कम दो लाख लोग इकठ्ठे होंगे उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश के अंदर गाय कटनी बंद हो जाएंगी।
Ghaziabad News : पूर्व मंत्री ने पुलिस पर क्या आरोप लगाए ?
दरअसल, मुजफ्फरनगर में मंदिर और धर्मशाला की जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए साथ ही जान को खतरा बताते हुए पूर्व मंत्री डा. संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि पुलिस के खिलाफ बोलने के कारण उनकी सुरक्षा हटा ली गई। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी सुरक्षा के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता है, लेकिन मेरी हत्या होती है तो उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News: सीएम योगी का AI वीडियो एडिट कर किया वायरल, हिन्दू संगठन ने किया प्रदर्शन
