Ghaziabad News : पुलिस ने CCTV से ट्रेस कर घेरा
मुरादनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण जोन ने एक संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। 18 जून 2025 को मुरादनगर थाने के बाहर हुई चर्चित रवि शर्मा हत्याकांड में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजय उर्फ मिनी उर्फ छोटू को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई मंगलवार देर शाम सलेमाबाद झाल के पास की गई, जहां पुलिस अपराध की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू में कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चेकिंग के दौरान पुलिस ने रावली रोड से आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। वह पुलिस को देखकर तेजी से हुसैनपुर रोड की ओर भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी ने डीडार गांव के पास बाइक मोड़ने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल फिसल गई और वह गिर पड़ा। इसी दौरान आरोपी ने .315 बोर के तमंचे से पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम मिल्क रावली, थाना मुरादनगर निवासी अजय उर्फ मिनी उर्फ छोटू पुत्र राजवीर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। पूछताछ में उसने रवि शर्मा की हत्या में शामिल होने की बात कबूल की है। इस जघन्य वारदात के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी और इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने अजय के खिलाफ हत्या, लूट और अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्याकांड के पीछे असली मकसद क्या था। आरोपी के आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की भी गहराई से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े-
Ghaziabad News: गाजियाबाद में दर्दनाक घटना, युवक ने नशे की हालत में फांसी लगाकर दी जान
