Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के पॉश इलाके थाना कौशांबी के वैशाली सेक्टर 1 में लोगों ने आज शनिवार को एक चोर को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ लिया। आरोप है कि यह चोर कुछ दिनों से लगातार अपार्टमेंट में घुसता था और बुलेट की बैटरी चोरी करके फरार हो जाता था। कुछ दिनों से ये अपार्टमेंट में लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लेकिन आज जब ये चोरी करते हुए पकड़ा गया तो लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, थाना कौशांबी क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 1 में रहने वाले पवन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके के अपार्टमेंट में खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल में से लगातार बैटरी चोरी हो रही थी। सभी निवासी बेहद परेशान थे और लगातार इसको लेकर निगरानी की जा रही थी। चोर चोरी करते सीसीटीवी में भी कैद हुआ था। इस बीच आज शनिवार को यह चोर दोबारा से मकान नंबर 158 में चोरी करने घुसा और इस दौरान गार्ड ने इसको देख लिया। हालांकि इसने फरार होने की कोशिश लेकिन मेन गेट पर तैनात गार्ड ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इसे दबोच लिया।
पवन गुप्ता का कहना है कि आरोपी आसिफ दिल्ली का रहने वाला है। इसने स्पेशल तरीके से ऐसी चाभियां बनवा रखी हैं जो चंद सेकेंडों में बैटरी चुरा लेती हैं। पुलिस के अनुसार, इसके पास से मिले कागज में इसका नाम आसिफ है। इसके पास से बैटरी चोरी करने की चाभियां बरामद हुई हैं।
यह भी पढ़े…
Delhi Murder Case: एक ही बार में लखपति बनना चाहते थे जीजा-साले, कर दिया दोस्त का मर्डर
