Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मोदीनगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादनगर की एक कॉलोनी से 15 साल की एक किशोरी को किडनैप कर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, नगर की कॉलोनी निवासी एक महिला ने 20 दिसम्बर को अपनी बेटी के किडनैप करने की रिपोर्ट मुरादनगर थाने में दर्ज कराई थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने किशोरी की तलाश करनी शुरु कर दी थी।
Ghaziabad News : आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि सुबह के समय सूचना मिली कि आरोपी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर आरोपी किशोरी को किसी अन्य स्थान पर ले जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया।
Ghaziabad News : पूछताछ में क्या खुलासा हुआ ?
पुलिस ने जब मामले में आरोपी से पूछताछ की तो पता चला आरोपी ने उसे कई स्थानों पर बंधक बनाकर रेप किया है। रेप का विरोध करने पर आरोपी मारपीट करता था। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल टेस्ट कर लिया है। जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी ने अपना नाम विशाल निवासी गढी बसौद थाना सिघावली अहरी जिला बागपत बताया है। जो अपने मामा के पास मुरादनगर में रहता था।
यह भी पढ़े…
Uttar Pradesh News : घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
