Ghaziabad News : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल झाल में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरजपुर निवासी अरशद पुत्र अली हसन के रूप में हुई है। अरशद अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने आया था, लेकिन तेज बहाव में बहकर वह डूब गया।
Ghaziabad News : संतुलन खो बैठा था युवक
प्रत्यक्षदर्शी दोस्तों के अनुसार, शुरुआत में सभी युवक नहर के किनारे कम गहरे पानी में नहा रहे थे। लेकिन अरशद गहरे पानी की ओर चला गया, जहां पानी का बहाव तेज था। अचानक वह संतुलन खो बैठा और डूब गया। दोस्त समीर ने बताया कि उन्होंने तुरंत शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। हादसे के तुरंत बाद दोस्तों ने परिवार और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की गई। मसूरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक की तलाश के प्रयास किए गए।
Ghaziabad News : पीड़ित परिवार में मचा कोहराम
अरशद एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन के तौर पर काम करता था। परिवार में दो भाई और एक बड़ी बहन हैं। छोटा भाई फिलहाल 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। मसूरी थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और युवक की दोबारा तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अरशद के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की सटीक जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : हाईराइज सोसाइटी में शैतानी के कारण लिफ्ट में फंसा बच्चा, वीडियो आया सामने
