ब्यूरो।
संजय मित्तल
Ghaziabad News : 17 जुलाई 2025 को गाजियाबाद स्थित 8वीं बटालियन, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के परिसर में म्यांमार भूकंप राहत अभियान ऑपरेशन ब्रह्मा में विशिष्ट योगदान देने वाली रेस्क्यू टीम के सम्मान में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि NDRF के महानिदेशक श्री पियूष आनंद (IPS) रहे, जिनका स्वागत महानिरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बुंदेला, उप महानिरीक्षक (ऑप्स) श्री मोहसिन शाहेदी, और 8वीं बटालियन के उप महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार तिवारी ने किया।
Ghaziabad News : राहत अभियान की वैश्विक सराहना
29 जुलाई 2025 को हिंडन एयरबेस से रवाना हुई 80 सदस्यों की इस रेस्क्यू टीम में 6 अधिकारी, 74 अन्य रेस्क्यूर्स, महिला सदस्य और K-9 डॉग यूनिट शामिल थीं। श्री पी.के. तिवारी (कमांडेंट) के नेतृत्व में इस टीम ने 14 राहत कार्य क्षेत्रों में सेवाएं दीं और 64 मृतकों के शवों की बरामदगी की। अत्याधुनिक उपकरणों और INSARAG मानकों से प्रशिक्षित टीम ने 7 दिनों तक प्रभावित क्षेत्रों में अपनी दक्षता से राहत पहुंचाई।
Ghaziabad News : भारत की मानवीय प्रतिबद्धता का प्रतीक बना ऑपरेशन
यह अभियान न केवल भारत की मानवीय सहायता के संकल्प को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्रीय सहयोग का भी उदाहरण बना। म्यांमार के माण्डले प्रांत के मुख्यमंत्री द्वारा NDRF को विशेष प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया, जो इस अभियान की सफलता और भारत की छवि को गौरवान्वित करता है। पड़ोसी देशों द्वारा भी इस मिशन की खुलकर सराहना की गई।
Ghaziabad News : प्रेरणादायक रहा सम्मान समारोह
इस सम्मान समारोह के माध्यम से ना केवल टीम की बहादुरी और सेवा भावना को श्रद्धांजलि दी गई, बल्कि यह भविष्य के रेस्क्यूर्स के लिए भी एक प्रेरणा बना। टीम के योगदान ने NDRF की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी है और देश का गौरव बढ़ाया है। समारोह का आयोजन साहसिक सेवा के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता और सम्मान को व्यक्त करने का एक भावपूर्ण अवसर रहा।
यह भी पढ़े- Delhi News : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की सामाजिक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक
