Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जो जिले के मोदीनगर के मुरादनगर में दिल्ली मेरठ मार्ग पर आयुध निर्माणी फैक्ट्री गेट से पहले मोबाइल की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी करते थे। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश रेकी करके चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।
Ghaziabad News : मामले में पुलिस ने दी क्या जानकारी ?
पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों के पास से 20 मोबाइल, घड़ी और बैग बरामद हुए है। एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम का कहना है कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर आयुध निर्माणी फैक्ट्री गेट से पहले आदित्य कुमार की दुकान का शटर उखाड़कर लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल, लैपटाप और अन्य सामान चोरी कर लिए गए थे। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया था। जांच के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर बदमाशों ने अपना नाम राजेश उर्फ राज निवासी जलालापुर रोड कॉलोनी, अरमान, यामीन निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी बताया है। जिसमें दो किशोर भी शामिल हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी किए गए 20 मोबाइल, घड़ी व बैग बरामद किए हैं। पकडे गए बदमाशों पर कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि रेकी करके दुकान में चोरी करते थे।
यह भी पढ़े…
Justin Trudeau News : 48 घंटे के अंदर PM पद से इस्तीफा दे सकते है जस्टिन ट्रूडो !
