Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने नंदग्राम थाना क्षेत्र में होटल व्यवसायी राहुल डागर की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी मंत्री उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला है और दिल्ली के रमेशनगर इलाके में किराए पर रह रहा था। उसके खिलाफ डीसीपी स्तर से इनाम घोषित किया गया था।
Ghaziabad News : हत्या से पहले की थी शराब पार्टी
मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक राहुल डागर (35) हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव शामी निवासी अवनीश सिरोही का साला था। दोनों उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक किराए के होटल का संचालन कर रहे थे, जिसमें मनीष चौधरी और नागेंद्र की भी साझेदारी थी। होटल शिवा पैलेस को लेकर पैसों के लेनदेन और हिस्सेदारी में लंबे समय से विवाद चल रहा था।
1 जून 2025 को आरोपियों ने पहले राजनगर एक्सटेंशन स्थित अपने ऑफिस में शराब पी और फिर नजदीकी होटल में भोजन करने पहुंचे। वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि राहुल डागर को गोली मार दी गई। इस दौरान राहुल का चचेरा भाई आशीष चौधरी बचाव के लिए आया, लेकिन उस पर भी गोली चलाई गई।
Ghaziabad News : पूछताछ में रोहित ने हत्या की बात स्वीकार
इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी प्रदीप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब मुख्य फरार आरोपी मंत्री उर्फ रोहित शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार रोहित शर्मा, पिता कृष्णचंद, मूल निवासी निदाना, जिला जींद (हरियाणा) है। वह दिल्ली के रमेशनगर में किराए पर रहकर अपना ठिकाना बदल-बदलकर पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में रोहित ने हत्या की बात स्वीकार की है।
