Ghaziabad News : सोशल मीडिया के ज़रिए ठगी का एक चौंकाने वाला मामला मोदीनगर से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक किशोर से 10 लाख रुपये से अधिक के सोने के गहने हड़प लिए गए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
Ghaziabad News : अब पढ़े क्या है मामला
वार्डर कॉलोनी निवासी गोविंद शर्मा के 14 वर्षीय भतीजे की इंस्टाग्राम पर दिव्यम नामक युवक से दोस्ती हुई थी। दिव्यम ने किशोर को आईफोन देने का झांसा दिया और धीरे-धीरे उसे अपने जाल में फंसा लिया। पहले किशोर से दो सोने की अंगूठियां चोरी से मंगवाई गईं, बदले में उसे एक पुराना आईफोन दिया गया। फिर फोन में आपत्तिजनक सामग्री होने की बात कहकर दिव्यम और उसके साथी ब्लैकमेलिंग पर उतर आए। उन्होंने किशोर को डराया कि यदि उसने सहयोग नहीं किया, तो पुलिस में रिपोर्ट करा दी जाएगी। इतना ही नहीं, किशोर को मोदीपोन चौकी ले जाकर, एक आरोपी के चाचा को ‘पुलिस इंस्पेक्टर’ बताकर धमकाया गया कि वह उसे गिरफ्तार करवा देंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमकी और डर के चलते किशोर ने अपने घर से चोरी कर लाए गहने में सोने की अंगूठी, कंगन, मंगलसूत्र, झुमके और 12 हजार रुपये नकद शामिल है। मामले में जानकारी देते हुए एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि एक टीम ने मुख्य आरोपी दिव्यम (निवासी फजलगढ़, थाना भोजपुर) और उसके साथी शैलेश उर्फ मोनू मुन्नु (निवासी भोजपुर) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल किया और बताया कि उन्होंने झुमके और मंगलसूत्र फजलगढ़ निवासी सराफ अभिषेक को ₹53,000 में बेच दिए थे।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर निगरानी रखें, क्योंकि आजकल अपराधी इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर मासूमों को निशाना बना रहे हैं।
यह भी पढ़े…
