Ghaziabad Latest News: गाज़ियाबाद के पटेल नगर में युवक ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर जमकर तांडव मचाया। साथ ही युवक ने गंदी गंदी गालियां भी बाकि। इतने से बात नहीं बनी तो खुदको पहलवान राजू बताने वाले युवक ने एक अन्य युवक के मुँह पर वार कर उसे घायल कर दिया और उसे कार से कुचलने का प्रयास भी किया। खुदको राजू पहलवान बताते हुए चला गया और बोला राजू पहलवान नाम हैं मेरा आ जाना अपने जैसा बना दूंगा।
आदित्य गिरफ्तार राजू फरार
Ghaziabad Latest News: डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में सिहानीगेट थाना पुलिस ने मारपीट करने के आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है, उसके एक साथी की तलाश की जा की जा रही है। आरोपी 2011 मॉडल सेंट्रो कार में सवार था। उक्त कार किसी गीता नाम की महिला के नाम रजिस्टर्ड है।
पीड़ित पक्ष ने किया समझौता
Ghaziabad Latest News: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजू भूपखेड़ी पटेल नगर में आदित्य से मिलने आया था। इसी दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बाद बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया, हालांकि पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद खुद संज्ञान लेते हुए आदित्य के खिलाफ 151 की कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Breaking: बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर लगी भीषण आग, फ्लैट में 6 लोग मौजूद
