ब्यूरो-वाशु कसाना
Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए लोनी के बंथला-चिरौरी मार्ग पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई उन अवैध निर्माणों के खिलाफ की गई, जो बिना किसी स्वीकृति और मानकों के विपरीत तेजी से विकसित किए जा रहे थे।
लोनी क्षेत्र के बंथला से लेकर चिरौरी मार्ग तक तथा लोनी के देहात गांवों से लेकर नगर पालिका क्षेत्र तक बड़ी संख्या में कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। इनमें से अधिकांश कॉलोनियां न तो नियोजित हैं और न ही इनके लिए किसी प्रकार की वैध अनुमति ली गई है।
हालांकि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण समय-समय पर ऐसी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करता रहा है, लेकिन बावजूद इसके यह गतिविधियाँ रुकने का नाम नहीं ले रहीं। क्षेत्र में पहले ही सैकड़ों प्लॉट काटकर बेच दिए गए हैं और बड़ी संख्या में लोग इन अवैध कॉलोनियों में बस भी चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनाइजर खुलेआम जमीनों को बेच रहे हैं और GDA की कार्रवाई के बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं। प्राधिकरण की असमर्थता का फायदा उठाकर भूमाफिया लगातार जमीनों पर कब्जा करके आम जनता को भ्रमित कर सस्ते प्लॉट का लालच देकर प्लॉट बेचने में जुटे हैं।
