Ghaziabad Breaking: गाज़ियाबाद के लोनी में हुई हत्या व चोरी का पुलिस खुलासा किया है। अशोक विहार कॉलोनी में घर में घुसकर 60 साल के बुजुर्ग कमरुद्दीन की हत्या उसके ही नाबालिग धेवते और उसके दो दोस्तों ने की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों घर में सात लाख रूपए और जेवरात की आशंका होने पर घर में चोरी करने के लिए घुसे थे। घर में बुजुर्ग के जागे होने पर उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर व उनका गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी।
पहले भी घर में चोरी कर चुका है
Ghaziabad Breaking: पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया की कमरुद्दीन का धेवता पूर्व में भी घर से दो बार चोरी की घटनाएं कर चुका है। चोरी पकड़े जाने पर परिजनों ने धेवते को घर से निकाल दिया था। जिसके बाद धेवता अशोक विहार कॉलोनी में ही परिवार से अलग रहने लगा था। लेकिन वह घर पर कभी-कभी आ जाता था। गुलफाम और अरबाज उसके दोस्त हैं। कुछ समय पूर्व कमरुद्दीन ने करीब 11 लाख रुपये का प्लाॅट बेचा था। कुछ रुपये कमरुद्दीन से बेटी की शादी में लगा दिए थे। धेवते को पता चला कि नाना कमरुद्दीन के पास घर के अंदर करीब सात लाख रुपये और कीमती जेवरात हैं। करीब डेढ़ माह पूर्व उसने उसने नाना के घर रखे रुपये और जेवरात चोरी करने की योजना बनाई। इस चोरी में उसने अपने दोनों दोस्त गुलफाम और अरबाज को शामिल किया। दोनों घर में सात लाख रुपये और जेवरात होने की बात कही। उसने चोरी के माल को तीन हिस्से में बांटने की भी बात कही। इस बात को लेकर तीनों चोरी के लिए तैयार हो गए।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
Ghaziabad Breaking: तीनों आरोपी शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने पड़ोस के खाली मकान में पड़ी सीढ़ी को घर के सामने लगाया और एक के बाद एक घर में घुस गए। छत पर पहुंचने के बाद तीनों नीचे आए। उन्होंने पहले कमरे का सारा सामान खंगाला, उसमें उन्हें कुछ नहीं मिला। वहीँ दूसरे कमरे में कमीरुद्दीन सो रहे थे, जब उनकी आँख खुली तो तीनों उन्हें देख कर भागने लगे तीनों को भागता देख कमीरुद्दीन ने शोर मचाना शुरू किया तो तभी आरोपियों ने कमरे में रखी लोहे की रॉड उठाई और कमरुद्दीन के सिर पर मारी। कमरुद्दीन फिर भी नहीं रुका और शोर मचाने लगा। इसके बाद आरोपियों ने एक के बाद एक तीन वार कमरुद्दीन के सिर पर किए। इसके बाद आरोपियों ने कमरुद्दीन का गला दबा दिया। कुछ ही देर में कमरुद्दीन की सांस रुक गई। तीनों खून में सन चुके थे। हत्या के बाद तीनों ने फिर दूसरे कमरे में रुपये और जेवरात तलाश किए। वहां उन्हें मात्र चार हजार रुपये, चांदी की पाजेब और पीली धातु की अंगूठी मिली। इसके बाद तीनों दरवाजा खुलकर बाहर आए और सीढ़ी नीचे उतारी। घटना के बाद तीनों अपने भाग गए।
हत्या के बाद तीनों घर में सो गए
Ghaziabad Breaking: घर में तलाशी लेने के बाद तीनों आरोपियों को घर में मात्र 4 हजार रूपए मिले जिसके बाद उन तीनों ने आपस में बाँट लिए इसके बाद अरबाज और गुलफाम अपने घर पहुंचे। दोनों ने घर की वाशिंग मशीन में खून से सने कपड़े डाले और दूसरे कपड़े पहन लिए। इसके बाद तीनों सो गए। सुबह जब घटना का खुलासा हुआ तो तीनों ने ऐसे वर्ताव किया की जैसे तीनों ने कुछ किया ही नहीं। बता दें की अरबाज की शादी करीब डेढ़ साल पहले हो चुकी है और वह पेंट का काम करता है माता पिता की मौत हो चुकी है। वहीँ गुलफाम मजदूरी करता है। दोनों अनपढ़ हैं। नाबालिग 5वीं पास हैं।
पुलिस कैसे पहुंचीं आरोपियों तक
Ghaziabad Breaking: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद पुलिस ने परिजनों और करीबियों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग पहले भी दो बार घर में चोरी कर चुका है। शक के आधार पर पुलिस नाबालिग को पकड़ लाई और पूछताछ की। पूछताछ में उसने खुद को हत्या में शामिल नहीं होने की बात कहीं। कुछ घंटों बाद उसने गुलफाम पर हत्या करने की बात कही। पुलिस जब गुलफाम को पकड़ लाई तो उसने पुलिस को सब सच बता दिया।
यह भी पढ़ें:-
Noida News : कुंभ, गणतंत्र दिवस और चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने शुरु किया ‘ऑपरेशन पहचान’
