Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा शुक्रवार को अवैध निर्माण और अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत प्राधिकरण की प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने दुहाई, मटियाला, सदरपुर, डासना और गोविंदपुरम सहित कई इलाकों में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया और सीलिंग की कार्यवाही की।
दुहाई, मटियाला और डासना में चला बुलडोजर
Ghaziabad News: जीडीए टीम ने दुहाई क्षेत्र में संजय चौधरी, अजय कुमार और संजीव चौधरी द्वारा खसरा संख्या 468 में विकसित की जा रही करीब पांच बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। इसी प्रकार मटियाला रोड सदरपुर में आबिद, अतीक और इन्द्रपाल द्वारा जनहित इंस्टीट्यूट के सामने 21 बीघा भूमि पर बनाई जा रही कॉलोनी पर भी बुलडोजर चलाया गया।
डासना क्षेत्र में विजय चौधरी और गौरव सोलंकी द्वारा लगभग 9,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे गिरा दिया गया। वहीं, अश्वनी चौधरी द्वारा खसरा संख्या 367 व 368 पर मटियाला में 12 बीघा भूमि पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया।
पुलिस बल तैनात, विरोध करने वालों को खदेड़ा गया
Ghaziabad News: अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने लाठी फटकार कर भीड़ को हटाया और कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम दिया गया।
गोविंदपुरम में सीलिंग कार्यवाही
Ghaziabad News: जीडीए प्रवर्तन टीम ने गोविंदपुरम के आई-ब्लॉक 171 में रोहित कुमार द्वारा किए जा रहे नक्शे के विपरीत निर्माण पर कार्यवाही करते हुए इमारत को सील कर दिया। यह निर्माण बिना अनुमति के किया जा रहा था। इसके अलावा कई अन्य भवन मालिकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
