Expose Pakistan : पाकिस्तान पर जमकर गरजे ओवैसी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की भूमिका एक बार फिर वैश्विक मंच पर कटघरे में है। भारत के कई सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दुनिया के विभिन्न देशों में जाकर पाकिस्तान की आतंकवाद को समर्थन देने वाली नीतियों को उजागर कर रहा है। इस क्रम में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान की जमकर आलोचना की और उसे ‘आतंकिस्तान’ बताते हुए उसका असली चेहरा सामने लाने का काम किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत को अस्थिर करने के प्रयास न केवल भारत, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया और खाड़ी देशों के लिए खतरनाक हैं।
Expose Pakistan : जाने ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने बहरीन सरकार को भारत के खिलाफ पाकिस्तान की साजिशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देकर हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मूर्खतापूर्ण हरकतों के जवाब में भारत ने 9 और 10 मई को एयरबेस पर करारा जवाब दिया। ओवैसी ने कहा, “भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन पाकिस्तान बार-बार भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। आतंकी हमले उसी की धरती से संचालित होते हैं। इसीलिए हमने बहरीन सरकार से अपील की है कि वह पाकिस्तान को फिर से फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में लाने के लिए समर्थन दे।”
ओवैसी ने इस दौरान भारत और बहरीन के संबंधों की सराहना की और कहा कि भारत के हजारों नागरिक बहरीन में रहकर नियमों के अनुसार देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहरीन का नेतृत्व भारत के लोगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखता है। बहरीन वर्ष 2026-27 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बनने जा रहा है, ऐसे में भारत की ओर से स्पष्ट संदेश देना जरूरी था। ओवैसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की आतंकी नीतियों को दुनिया के हर मंच पर बेनकाब किया जाना चाहिए ताकि वह वैश्विक मंच पर अलग-थलग पड़ जाए। ओवैसी की इस राष्ट्रवादी भूमिका की सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहना हो रही है, यहां तक कि उनके पारंपरिक विरोधी भी उनकी इस कूटनीतिक पहल की तारीफ कर रहे हैं।
