Eid ul Adha Mubarak : जनपद मुजफ्फरनगर में ईद-उल-अजहा का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार को जिले में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों और ईदगाह का जायजा लिया और स्थानीय लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं।
Eid ul Adha Mubarak : आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील
जिलाधिकारी व एसएसपी ने आमजन से आपसी सौहार्द बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। ड्रोन कैमरों के माध्यम से संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जा रही है और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और किसी भी तरह की सामाजिक शांति भंग करने की कोशिश पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भ्रामक सामग्री साझा न करने की अपील भी की गई।
इस मौके पर ADM (E) संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री पंकज प्रकाश राठौर, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यानारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने थानाक्षेत्र बुढाना स्थित ईदगाह का दौरा किया और वहां उपस्थित लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
