Ghaziabad News: थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के महाराणा बिहार बिहारीपुरा इलाके में रविवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान 26 वर्षीय अमित के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्राम दौलतपुर, थाना अहमदगढ़, जिला बुलंदशहर का निवासी था। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में सतपाल के मकान में किराए पर रहकर मेहनत-मजदूरी करता था।
पुलिस के अनुसार, अमित शराब पीने का आदी था और रविवार की रात भी उसने शराब का सेवन किया हुआ था। वह अपने परिवार के साथ छत पर सो रहा था, लेकिन देर रात नीचे कमरे में आया और फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
प्राथमिक जांच में आत्महत्या की वजह मृतक की शराब की लत मानी जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
