Hapur News: डीएम अभिषेक पांडेय अपनी सादगी भरे अंदाज और जमीन से जुड़ी कार्यशैली के लिए एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गुरुवार को शिवरात्रि पर्व की तैयारियों का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के साथ एक ई-रिक्शा में बैठे नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, डीएम अभिषेक पांडेय व एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह बछलौता मंदिर के पास निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे धूप में खड़े एक ई-रिक्शा चालक को देखा। इसके बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने उसी ई-रिक्शा में बैठकर छपकौली शिव मंदिर तक का दौरा किया। न केवल उन्होंने सफर का अनुभव लिया, बल्कि चालक को 500 रुपए प्रोत्साहन स्वरूप भी दिए।
ई-रिक्शा की सवारी करते हुए डीएम व एसपी ने मार्ग में पड़ने वाले स्थानों, साफ-सफाई, श्रद्धालुओं की सुविधाओं, और सुरक्षा इंतजामों का भी गहराई से निरीक्षण किया। उन्होंने नहर किनारे, मंदिर परिसर, मंदिर मार्ग व झाड़ियों की साफ-सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाए।
