Diljit Dosanjh : पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर हाल ही में सामने आया है। लेकिन ट्रेलर के रिलीज के साथ ही फिल्म विवादों में घिर गई है। इसकी वजह है फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी, जिसके चलते यह फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं की जाएगी।
Diljit Dosanjh : पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी ने बढ़ाई मुश्किलें
हालांकि अब तक फिल्म में हानिया आमिर के होने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन ट्रेलर सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इसके अलावा, फिल्म में नासिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे अन्य पाकिस्तानी कलाकार भी नजर आएंगे। गौरतलब है कि भारत सरकार ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स में काम करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। इसी वजह से ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज की अनुमति नहीं मिल सकी।
Diljit Dosanjh : फैंस को लगा झटका
दिलजीत दोसांझ के भारतीय फैंस के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि अब वे फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख सकेंगे। इसके अलावा, फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर भी उपलब्ध नहीं है, हालांकि दिलजीत ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है, जहां दर्शक इसे देख सकते हैं। अगर ट्रेलर की बात करें, तो ‘सरदार जी 3’ एक रोमांस, हॉरर, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर एंटरटेनिंग फिल्म लग रही है। फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी और अब इसे 27 जून को ओवरसीज (विदेशों में) रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
UP News : दरोगा ने बदमाश को दबिश से पहले दी सूचना, सीसीटीवी फुटेज वायरल, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
