Delhi Police : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के लोधी रोड स्थित मालखाने में चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस चोरी को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि स्पेशल सेल में ही तैनात हेड कॉन्स्टेबल (HC) खुर्शीद ने अंजाम दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 50 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।
Delhi Police : मालखाने की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी
जानकारी के मुताबिक, खुर्शीद पहले लोधी रोड स्थित मालखाने में तैनात था और वहां की कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित था। हाल ही में उसकी तैनाती पूर्वी दिल्ली में कर दी गई थी। हालांकि, उसने मालखाने की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी और इसी की मदद से चोरी को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के पास से ₹50 लाख नकद और काफी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। अनुमान है कि यह रकम और कीमती सामान जांच के दौरान जब्त किए गए सबूतों या अपराध की संपत्तियों का हिस्सा था, जो मालखाने में सुरक्षित रखा गया था।
इस घटना ने दिल्ली पुलिस की आंतरिक सुरक्षा और पारदर्शिता प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक हेड कॉन्स्टेबल द्वारा इतनी बड़ी चोरी कर लेना और किसी को भनक तक न लगना, विभागीय सतर्कता और निगरानी व्यवस्था की कमजोरी को उजागर करता है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इस घटना में अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल तो नहीं हैं। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है। विभाग के अंदर से ही ऐसी वारदात होना बेहद चिंता का विषय है। पूरी जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
Meerut News : ड्यूटी छोड़ गाड़ी के अंदर सोते मिले सिपाही, होमगार्ड को SSP ने किया सस्पेंड
