Delhi News : राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारक लाल किला और जामा मस्जिद को लेकर गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब इन स्थलों पर बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और दोनों जगहों पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह एक झूठी कॉलथी और कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
Delhi News : वरिष्ठ अधिकारी ने क्या बताया ?
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बम की सूचना सुबह 9:03 बजे कॉल के माध्यम से मिली थी। सूचना मिलते ही तत्काल एक दमकल गाड़ी और जांच दल मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया, _”हमारी टीमों ने पूरी सतर्कता के साथ दोनों स्थलों की गहन जांच की, लेकिन कुछ भी असामान्य या संदिग्ध नहीं मिला।”इस फर्जी सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह फर्जी कॉल किसने और क्यों की।
सुरक्षा एजेंसियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या फर्जी सूचना से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी संबंधित अधिकारियों को दें।
