Delhi News : कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे अहम सवाल
दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो विचाराधीन कैदियों के बीच लॉकअप में खूनी झड़प हो गई। इस संघर्ष में एक कैदी की मौत हो गई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। यह वारदात अदालत में कैदियों की पेशी के दौरान हुई, जब जेल नंबर 8 से लाए गए कैदियों को कोर्ट लॉकअप में रखा गया था। मृतक की पहचान अमन के रूप में हुई है, जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Delhi News : जानिये क्या हैं पूरी खबर ?
दिल्ली पुलिस के अनुसार, साकेत कोर्ट के लॉकअप में मौजूद दो अन्य कैदी – जितेन्द्र और जयदेव – ने मिलकर अमन पर हमला किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि हमले के पीछे पुरानी रंजिश थी। बताया गया है कि अमन और जितेन्द्र के बीच जेल के बाहर पुरानी दुश्मनी थी, जो अब इस खौफनाक वारदात में बदल गई। साल 2024 में दोनों के बीच गंभीर झगड़ा हुआ था, जिसमें अमन ने जितेन्द्र और उसके भाई पर चाकू से हमला किया था। इसी रंजिश का बदला जितेन्द्र ने जयदेव की मदद से साकेत कोर्ट के लॉकअप में लिया।
घटना के बाद से अदालत परिसर में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। आमतौर पर लॉकअप में सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी होती है, लेकिन यह वारदात दिखाती है कि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं न कहीं चूक हुई है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस कोर्ट लॉकअप की सुरक्षा को लेकर भी रिपोर्ट तैयार कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़े-
UP News : पति को बेहोश कर गला दबाया, फिर लाखों की नकदी-जेवर लेकर फरार हुई पत्नी
