Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली से एक खौफनाक घटना सामने आई है जिसने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करदिया है। घटना 6 साल पहले घटी लेकिन घटना का राज अभी खुला है. दरअसल आरोपी जीजा साला साल 2018 में एक दुकान पर काम करने आए. इसी दौरान उन्होने एक पैसा कमाने का एक प्लान बनाया था।
काम करने के दौरान बनाया डर्टी प्लान
Delhi Murder Case: जीजा-साले की दूकान पर काम करने के दौरान पहचान सचिन नाम के युवक से हुई थी सचिन भी उन्ही के साथ उसी दुकान में काम करता था। सचिन के परिवार से परिचित होने के बाद, उन्होंने अपना डर्टी प्लान बनाया। जीजा ने साले की मदद से सचिन का अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्होंने लखपति बनने का सपना देखा और सचिन के घरवालों से फिरौती की रकम की डिमांड की।
दोस्त का कर दिया मर्डर
Delhi Murder Case: जीजा ने साले की मदद से सचिन को अगवा करने के बाद उसके परिवार से फिरौती की रकम मांगी, लेकिन सचिन के परिवार से जीजा-साले को कुछ हाथ नहीं लगा। फिरौती की रकम मांग-मांग दोनों थक गए। और आखिरकार उन्होंने खौफनाक कदम उठाया। दोनों ने मिलकर सचिन की हत्या कर दी।
हत्या के बाद भाग गए अपने गांव
Delhi Murder Case: सचिन की हत्या करने के बाद दोनों जीजा – साले अपने पैतृक गांव जोकि बिहार के मुज़्ज़फरपुर में है वहाँ जाकर छिप गए। हाल ही में दोनों अपने गांव से दिल्ली नया साल मानाने आए दोनों को इसकी भनक भी नहीं लगी कि पुलिस उनका इंतजार कर रही है। दोनों दिल्ली के बीएचडी नगर थाने में फिरौती के लिए अपहरण और हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज था। जीजा-साले की इस जोड़ी की पहचान विक्की कुमार उर्फ ऋतुराज और साला भूषण कुमार सिंह उर्फ वरुण के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:-
