Lokhitkranti

Delhi Elections 2025 : ‘मैं राहुल पर बोलता हूं, तो भाजपा उसका जवाब देती है…’ दोनों के बीच जुगलबंदी- केजरीवाल का आरोप

Delhi Elections 2025

Delhi Elections 2025 : दिल्ली में अगले महीने 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते राजनीति के चर्चा का बाजार गरमाया हुआ है। इस बीच आज मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी उजागर होगी। मैं जब राहुल गांधी के बारे में बोलता हूं तो उसका जवाब भाजपा की ओर से आता है। दोनों के बीच साझेदारी चल रही है।

Delhi Elections 2025 : राहुल गांधी ने की थी रैली
गौरतलब है कि बीते दिन सोमवार को राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वह दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार खत्म करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी को पेरिस बना देंगे। क्या हुआ? क्या उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म किया? दिल्ली में प्रदूषण, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ रही है।’

Delhi Elections 2025 : राहुल गांधी ने दी मुझे गालियां
जिसके जवाब में केजरीवाल ने X पोस्ट कर दिया और लिखा राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं, पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है। केजरीवाल को जवाब देते हुए भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने X पर लिखा कि- ‘देश की चिंता बाद में करो, पहले नई दिल्ली सीट बचाओ।’

आपको बता दें कि केजरीवाल विधानसभा में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। यहां भाजपा से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में हैं। दोनों पूर्व CM के बेटे हैं।

यह भी पढ़े…

Delhi Elections 2025 : दिल्ली की सीएम आतिशी ने दाखिल किया नामांकन, रमेश बिधूड़ी से कड़ी चुनौती

Himanshu Garg
Author: Himanshu Garg

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।
मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।

दिल्ली मे किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।