Delhi Elections 2025 : दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आने वाली 5 तारीख को मतदान होगा। जबकि नतीजे 8 तारीख को घोषित किए जाएंगे। लेकिन चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार जनसभाओं को संबोधित कर आप पार्टी की सियासी पिच को मजबूत करने में लगे है। इसी क्रम में बीते दिन सोमवार को अरविंद केजरीवाल विश्वास नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली की जनता से अपील की और कहा इस बार फिर झाड़ू का बटन दबाएं और अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं की बस यात्रा जारी रखें। अगर गलत बटन दब गया तो यह सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी।
Delhi Elections 2025 : झुग्गी वाले बीजेपी से रहे सावधान
पूर्व CM ने कहा कि नई सरकार में महिलाओं को 2100 रुपये और पुजारियों को 18000 रुपये महीना मिलेगा। सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, छात्रों को फ्री बस यात्रा, युवाओं को रोजगार और साफ पानी भी मिलेगा। दिल्ली में आधी सरकार बीजेपी की है। पिछले दस साल में बीजेपी ने एक भी काम किया हो तो बताए। ये लोग बस मुझे गाली दे रहे हैं। झुग्गी वाले बीजेपी से सावधान हो जाएं। गलती से गलत बटन दब गया तो बीजेपी झुग्गी की जमीनें उद्योगपतियों और बिल्डरों को दे देगी।
Delhi Elections 2025 : 10-10 घंटे के लग रहे पावर कट
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है। लेकिन एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है। गुजरात में 30 साल से सरकार है, वहां भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है और लंबे-लंबे पावर कट लगते हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान और जहां-जहां इनकी सरकार है हर जगह 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं। अगर इस बार गलती से गलत बटन दब गया तो दिल्ली में भी 10-10 पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे। इसलिए कमल का बटन मत दबा देना।
Delhi Elections 2025 : सरकारी स्कूलों का था बुरा हाल
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल था। लेकिन अब सरकारी स्कूल अच्छे हो गए। अगर इस चुनाव में गलत बटन दब गया तो बच्चे बड़े होकर आपको माफ नहीं करेंगे कि आपने उनका भविष्य खराब कर दिया। ये बीजेपी वाले सारे स्कूल कबाड़ा कर देंगे। मैंने, मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ी मुश्किल से दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के साथ दिल्ली के स्कूल ठीक किए हैं।
यह भी पढ़े…
Delhi Elections 2025 : ‘फ्री बिजली और पानी…’ चुनाव से पहले किराएदारों पर मेहरबान हुए केजरीवाल
