Delhi Airport Roof Collapsed : कांग्रेस ने बीजेपी के विकास पर उठाए सवाल
रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में आई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर बड़ा हादसा हो गया। बारिश के दबाव से टर्मिनल के बाहर बना कैनोपी ढह गया, जिससे हड़कंप मच गया और उड़ानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिश का पानी छत के बीच बने एक कटोरे जैसे हिस्से में जमा हो गया और दबाव के चलते वह फट गया, जिससे पानी तेजी से नीचे गिरा। इस दृश्य को लेकर कांग्रेस ने भी सरकार पर तंज कसा और कहा, “बूंदाबांदी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विकास बह गया।”
Delhi Airport Roof Collapsed : जाने कांग्रेस के क्या कहा ?
इस हादसे के कारण टर्मिनल 1 पर कई उड़ानों में देरी हुई और कुछ को अन्य टर्मिनलों पर स्थानांतरित करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तेज़ बारिश, धूलभरी आंधी और 60 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी थी। इसी चेतावनी के बीच रविवार सुबह आई बारिश ने हवाई अड्डे की संरचनात्मक मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो पर केरल कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर व्यंग्य किया कि हल्की बारिश से ही विकास ढह गया। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सरकार और एयरपोर्ट प्रबंधन की लापरवाही पर नाराज़गी जताई।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हादसा अत्यधिक बारिश के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि टर्मिनल 1 के अराइवल एरिया में स्थित टेन्साइल फैब्रिक पानी के दबाव को सह नहीं पाया और क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि उनके अनुसार किसी भी ठोस संरचना को नुकसान नहीं पहुंचा। DIAL ने यह भी कहा कि उनकी ग्राउंड टीमों ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में लिया और यात्रियों को कम से कम असुविधा हुई। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि जून 2024 में भी इसी टर्मिनल की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत और पांच लोगों के घायल होने की घटना सामने आई थी। ऐसे में बार-बार हो रही इन घटनाओं ने टर्मिनल 1 की सुरक्षा व्यवस्था और निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं।
