Dehradun News : उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून, जो आमतौर पर अपने शांत वातावरण और पर्यटन के लिए जानी जाती है, वहां सड़क पर गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रानीपोखरी के सूर्यधार रोड पर स्थित भोगपुर इलाके में दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर के बाद मारपीट और जानलेवा हमले की घटना हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Dehradun News : कार की टक्कर से शुरू हुआ विवाद
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक स्कॉर्पियो और वर्ना कार की आमने-सामने टक्कर हो जाती है। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग गाड़ियों से उतरकर गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आते हैं। दोनों कारों में कुल मिलाकर करीब 10 लोग सवार थे। इस झगड़े में महिलाएं भी मौजूद थीं, जो बीच-बचाव की कोशिश करती नजर आईं, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने बड़ा पत्थर उठाकर कार पर फेंक दिया, जिसके जवाब में दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने कार उस युवक पर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Dehradun News : पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों के साथ कुल 9 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Dehradun News : सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा
घटना के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक यूजर ने लिखा, “इनकी गिरफ्तारी करके कड़ी सजा मिलनी चाहिए,” तो वहीं दूसरे ने कहा, “पढ़े-लिखे लोग भी अब सड़क पर कुत्तों की तरह लड़ते हैं।” एक अन्य यूजर ने अफसोस जताते हुए कहा, “आज के युवा कितने लापरवाह और असंवेदनशील हो गए हैं।”
