Ghaziabad News: जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। सोमवार को दो नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक 40 वर्षीय व्यक्ति और एक 7 साल की बच्ची शामिल हैं। नए मामलों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 103 हो गई है, जिनमें से 17 मामले फिलहाल एक्टिव हैं।
एक मरीज अस्पताल में भर्ती, 16 होम आइसोलेशन में
Ghaziabad News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अखिलेश मोहन ने जानकारी दी कि वर्तमान में 1 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है, जबकि 16 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। अब तक 86 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
विजयनगर निवासी युवक और राजनगर एक्सटेंशन की बच्ची संक्रमित
Ghaziabad News: सीएमओ के अनुसार, विजयनगर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति को पिछले तीन दिनों से सर्दी और बुखार की शिकायत थी। उसने निजी लैब में कोरोना जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में है।
वहीं, राजनगर एक्सटेंशन की एक 7 वर्षीय बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। बच्ची को पिछले तीन दिन से बुखार था, जिसके बाद परिजनों ने जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्ची को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है।
परिजनों के सैंपल लिए गए, कोविड गाइडलाइन पर जोर
Ghaziabad News: स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए परिजनों और अन्य लोगों के सैंपल लिए हैं। डॉ. मोहन ने बताया कि संक्रमित बच्ची के परिवार के सभी सदस्यों की जांच की जा रही है और सभी को कोविड से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।
