Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सटीक कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ को अंजाम दिया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सली संगठन की सेंट्रल कमेटी के सदस्य सुधाकर को मार गिराने का दावा किया है। सुधाकर पर सरकार द्वारा ₹40 लाख का इनाम घोषित था। हालांकि, अब तक उसकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
Chhattisgarh News : मुठभेड़ के बाद जंगल में सघन तलाशी अभियान
यह मुठभेड़ बीजापुर के घने जंगलों में हुई, जो लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ माना जाता रहा है। ऑपरेशन के बाद से सुरक्षाबल इलाके की बारीकी से तलाशी ले रहे हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। सुधाकर नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं में गिना जाता था और कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था। उसकी संभावित मौत को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रणनीतिक जीत और आतंक के नेटवर्क पर गहरी चोट के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल सुरक्षाबल ऑपरेशन क्षेत्र में पूरी चौकसी के साथ तैनात हैं और जंगल के हर हिस्से की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि कोई नक्सली बच निकलने न पाए।
यह भी पढ़े…
