Chhattisgarh News : सिर पर चोट के 15 निशान मिले है, लीवर के चार टुकड़े और पांच पसलियों को तोड़ा गया है, उसकी गर्दन टूटी और हार्ट फटा हुआ पाया गया है। जिस डॉक्टर ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बॉडी का पोस्टमार्टम किया, उन्होंने बताया कि मैंने अपने 12 साल के करियर में ऐसा केस नहीं देखा, जिसकी इतनी बेरहमी से हत्या की गई हो। डॉक्टर का दावा है कि पत्रकार की हत्या करने वाले दो या दो से ज्यादा हमलावर हैं।
Chhattisgarh News : आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार
मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर एसआईटी ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बीजापुर के एसपी जितेंद्र सिंह यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है।
Chhattisgarh News : सेप्टिक टैंक में मिला था शव
दरअसल, मुकेश चंद्राकर का शव तीन जनवरी को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर स्थित सेप्टिक टैंक में मिला था। मुकेश एक जनवरी से लापता थे। पुलिस ने मुकेश की तलाश के लिए सुरेश चंद्राकर के घर पर छापा मारा था। जांच के दौरान वहां सेप्टिक टैंक से एक शव बरामद हुआ था। शव की हालत काफी खराब थी, लेकिन कपड़ों से उसकी पहचान पत्रकार मुकेश चंद्राकर के रूप में हुई।
Chhattisgarh News : खबरें प्रकाशित करने से ठेकेदार था नाराज
परिजनों का कहना है कि नए साल के दिन एक युवक मुकेश को घर से बुलाकर ले गया था। कुछ देर बार फोन मिलाया तो मुकेश का मोबाइल बंद आ रहा था। मुकेश को ले जाने वाला युवक फिलहाल दिल्ली में है। ऐसा माना जा रहा है कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर मुकेश और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बीच अनबन चल रही थी। मुकेश ने ठेकेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित की थीं, जिसके कारण ठेकेदार उनसे नाराज़ था।
Chhattisgarh News : क्या बोले थे CM विष्णुदेव साय ?
वहीं दूसरी तरफ मुकेश का शव मिलने के बाद से ही छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है। जिसके बाद खुद राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।
यह भी पढ़े…
Noida News : महिला शेफ के साथ छेड़छाड़ करने वाला Rapido चालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
