Chhattisgar IED Blast News : छत्तीसगढ़ से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए। एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। इस बात की पुष्टि बस्तर रेंज IG ने की है। IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी का कहना है कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान लगभग करीब सवा 2 बजे गांव अंबेली के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नक्सलियों ने ये हमला बीजापुर जिले के कुटरू-बेद्रे रोड पर उस समय किया जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन करके वापस लौट रही थी। आईजी बस्तर के अनुसार, नक्सलियों ने बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट से सुरक्षाबलों के वाहन उड़ा दिया। इस हमले में दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ जवान शहीद हुए हैं। सुरक्षाबल दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।
वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने हमले को लेकर कहा कि जब-जब नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वो इस तरह की कायराना हरकत करते हैं। नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार जो कदम उठा रही है, उसे और तेज करेगी। सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है। इनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ सरकार में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आईईडी ब्लास्ट को नक्सलियों की कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है। ये नक्सलियों की कायराना हरकत है। जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी। बहुत जल्द छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा।
यह भी पढ़े…
