Chattisgarh News : दो महीने पहले ही हुई थी शादी, पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
इंदौर के चर्चित राजा और सोनम रघुवंशी हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से भी एक नवविवाहित जोड़े के लापता होने की खबर ने लोगों को चौंका दिया है। नरेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी ट्विंकल वर्मा बीते 14 जून को अपने घर से निकले थे, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सबसे हैरानी की बात यह है कि दोनों के मोबाइल फोन उसी दिन से बंद आ रहे हैं और वे अपनी मंज़िल तक भी नहीं पहुंचे। मामला इंदौर जैसी रहस्यमयी परिस्थिति को जन्म देता नजर आ रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच में जुट गई है।
Chattisgarh News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
खबरों की मानें तो छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनार गांव निवासी नरेंद्र वर्मा दो महीने पहले मुंह डबरी गांव की ट्विंकल वर्मा से विवाह बंधन में बंधे थे। शादी अक्षय तृतीया के मौके पर हुई थी और तब से ट्विंकल अपने ससुराल में रह रही थी। 14 जून को नरेंद्र अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने के लिए निकले थे, लेकिन दोनों बीच रास्ते में ही लापता हो गए। ट्विंकल अपने मायके नहीं पहुंची और जब दोनों का फोन भी बंद आने लगा, तब परिजनों की चिंता और बढ़ गई। तीन दिन इंतजार के बाद 17 जून को परिजनों ने छुईखदान थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने नरेंद्र और ट्विंकल दोनों के मोबाइल की आखिरी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश शुरू कर दी है। इंदौर में राजा रघुवंशी और सोनम के केस की पृष्ठभूमि को देखते हुए खैरागढ़ पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। पुलिस अब रिश्तेदारों, मित्रों और दोनों के जानने वालों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, दंपति के लापता होने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है – चाहे वह पारिवारिक विवाद हो, आपसी मनमुटाव या कोई अपराध से जुड़ा पहलू। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत और बेचैनी का माहौल बना दिया है, और परिजन बेसब्री से अपने बच्चों के सकुशल लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-
