Ghaziabad Encounter: मोदीनगर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घटना शुक्रवार देर रात करीब 11:45 बजे की है, जब मोदीनगर पुलिस टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बुदाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध स्कूटी सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा किए जाने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की और स्कूटी मोड़ते समय गिर पड़े।
पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पकड़े गए आरोपी की पहचान शोएब पुत्र साजिद, निवासी खैर नगर, मेरठ के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर), दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक स्कूटी और 25,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हाल ही में एक चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। फरार साथी की तलाश में पुलिस द्वारा जंगल में सघन कांबिंग अभियान चलाया गया, लेकिन फिलहाल वह पकड़ से बाहर है।
