Bulandshahar News : हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव दस्तूरा में एक 22 वर्षीय नवविवाहिता रजनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शादी को महज तीन महीने ही हुए थे कि यह दुखद घटना ने परिजनों की आंखें नम कर दी। लेकिन इस मामले में जब मृतका के पिता ने पुलिस से शिकायत की तो मामला दहेज के लिए प्रताड़ित करने का निकला। पिता का कहना है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष ने जबरन जहर देकर मौत के घाट उतारा है। मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी ससुर संजय सिंह और पति रोहित को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन सास धर्मवती, देवर लोकेश, भूरा, और ननद संगीता फरार है जिनको पुलिस अभी तक भी नहीं पकड़ पाई है।
Bulandshahar News : 22 फरवरी 2025 को हुई थी शादी
दरअसल, 22 वर्षीय रजनी की शादी 22 फरवरी 2025 को रोहित नामक युवक से हुई थी। शादी को महज तीन महीने ही बीते थे कि यह दुखद घटना सामने आई। मामले को लेकर मृतका के पिता प्रकाशचंद, निवासी जलाकसेरु (थाना चंडौस), ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे, जिसमें बुलेट बाइक भी शामिल थी। इसके बावजूद ससुराल पक्ष – पति रोहित, सास धर्मवती, ससुर संजय सिंह, देवर लोकेश और भूरा, तथा ननद संगीता – लगातार कार और नकदी की मांग कर रहे थे। प्रकाशचंद के मुताबिक, उन्होंने बेटी की शिकायत पर ससुराल जाकर समझाने की कोशिश की थी, लेकिन ससुराल वाले अपनी मांग पर अड़े रहे।
Bulandshahar News : फोन पर मिली थी रजनी ने जहर खाने की जानकारी
14 मई को मृतका के पति रोहित ने प्रकाशचंद को फोन कर बताया कि रजनी ने जहर खा लिया है। जब वह अपनी पत्नी के साथ दस्तूरा पहुंचे तो पता चला कि रजनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उसे चिट्टा स्थित जेपी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल में रजनी ने अपने पिता को बताया कि उसे ससुराल वालों ने जबरन जहर दिया है क्योंकि उसने अतिरिक्त दहेज में कार लाने से इनकार कर दिया था। इस बीच रजनी की मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान अस्पताल में ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।
Bulandshahar News : पुलिस ने शुरू की जांच
गम में डूबे पिता ने 16 मई को ककोड़ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी ससुर और पति को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन पुलिस सास, देवर, भूरा, और ननद को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। लेकिन अब देखना ये होगा की पुलिस कब तक ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाती है।
यह भी पढ़े…
