Ghaziabad News: लोनी थाना क्षेत्र में युवक अंकुर की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शैंकी उर्फ शिवम को गुरुवार शाम एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पिस्टल की बरामदगी के लिए ले जाते समय उसने पुलिस की पिस्टल छीनने की कोशिश की और फरार हो गया। पुलिस ने पीछा कर उसके पैर में गोली मारी और दबोच लिया। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज़ था आरोपी
Ghaziabad News: पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार शिवम ने बताया कि मृतक अंकुर (23), निवासी गनौली, का उसकी बहन से प्रेम संबंध था। उसने कई बार अंकुर को चेतावनी दी थी लेकिन जब अंकुर नहीं माना तो शिवम ने उसे मारने की साजिश रची। इस साजिश में शिवम के साथ सोनू (निवासी बागपत) और सौरभ (निवासी गनौली) भी शामिल थे।
होटल से लौटते समय किया अपहरण
Ghaziabad News: 7 जून को अंकुर अपने दोस्त अमन के साथ पहलवान होटल से खाना खाकर निकला। रास्ते में सौरभ उसकी स्कूटी पर बैठ गया और ट्रैक्टर खराब होने का बहाना बनाकर उसे मेवला भट्टी की ओर ले गया। उसी दौरान शिवम और सोनू कार से उनका पीछा करते हुए वहां पहुंचे। मेवला भट्टी नहर के पास स्कूटी रोकते ही सौरभ ने अंकुर को दबोच लिया और उसे कार में डाल दिया गया। अंकुर की स्कूटी झाड़ियों में छिपा दी गई।
नहर किनारे ले जाकर की हत्या
Ghaziabad News: शिवम ने बताया कि वह खुद कार चला रहा था, जबकि सोनू और सौरभ अंकुर को पीछे दबोचे हुए थे। सुनसान स्थान जावली के पास नहर किनारे पहुंचकर तीनों ने अंकुर को कार से बाहर निकाला और शिवम ने पिस्टल से 4-5 गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को प्लास्टिक के कट्टे पर रखकर कार की पिछली सीट पर रखा गया।
शव को नदी में फेंका, स्कूटी को जलाया
Ghaziabad News: हत्या के बाद आरोपियों ने शव को गढ़ी कलंजरी में हिंडन नदी के पुल से फेंक दिया। पास के नल पर खून साफ कर कपड़े बदले और कार भी धोई। इसके बाद वे अंकुर की स्कूटी के पास लौटे, उसका पेट्रोल निकालकर स्कूटी पर छिड़क कर आग लगा दी। सोनू ने अपने खून लगे कपड़े भी उसी आग में जला दिए। रातभर इधर-उधर घूमते रहे और सुबह स्कूटी को दूसरी जगह फेंक दिया।
सर्विलांस ने खोला राज
Ghaziabad News: एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जब परिजनों ने अंकुर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो सर्विलांस टीम की मदद से शिवम तक पुलिस पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और जली हुई स्कूटी भी बरामद कर ली है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
Ghaziabad News: एसीपी प्रियदर्शी ने बताया कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही अन्य को भी पकड़कर मामले का पूरी तरह से खुलासा किया जाएगा।
