Ghaziabad News: गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित श्याम पार्क में एक महिला की सनसनीखेज तरीके से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच के अनुसार, आरोपित युवक और महिला की दोस्ती दो साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती नजदीकियों में बदल गई और युवक महिला के घर आने-जाने लगा। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए थे।
करीब एक साल पहले युवक की शादी हो गई, जिसके बाद उसने महिला से मिलना बंद कर दिया। इससे नाराज होकर महिला युवक को ब्लैकमेल करने लगी। वह बार-बार धमकी देती थी कि वह उसकी पत्नी को उनके पुराने संबंधों की जानकारी दे देगी। इसके एवज में वह लगातार पैसे मांग रही थी।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि महिला की इन हरकतों से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया था। इस तनाव और डर की स्थिति में उसने महिला को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। वारदात वाले दिन वह श्याम पार्क में महिला से मिलने पहुंचा और बातचीत के दौरान गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू की। जांच के आधार पर आरोपित को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
साहिबाबाद एसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपराध कबूल कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच जारी है और आरोपित का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
