Bihar News : बिहार चुनाव से पहले पीएम का बड़ा दांव, सीवान में विपक्ष को जमकर घेरा
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीवान दौरा सियासी दृष्टिकोण से बेहद अहम रहा। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर करारा हमला बोला और उनके शासनकाल को ‘जंगलराज’ करार दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज का सफाया कर विकास की राह चुनी है। पीएम मोदी ने मंच से कहा कि “बिहार ने भारत को संविधान की ताकत देने में अहम भूमिका निभाई है। यह धरती न केवल स्वतंत्रता संग्राम की गवाह रही है, बल्कि आज विकास की गति से भी देश को नेतृत्व दे रही है।” अपने विदेश दौरे की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर भारत की तेजी से हो रही प्रगति की सराहना की जा रही है और इसमें बिहार की बड़ी भूमिका है।
Bihar News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण में विपक्ष पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि “पंजा और लालटेन” ने बिहार के स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंचाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार पलायन का प्रतीक बन गया था। उन्होंने जनता को आगाह किया कि जंगलराज वाले फिर से सत्ता में आने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं। पीएम ने दावा किया कि एनडीए सरकार के आने के बाद देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और अब गरीबी हटाना केवल नारा नहीं, एक हकीकत बन चुकी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश को तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक शक्ति बनने की राह पर बिहार जैसी राज्यों की अहम भूमिका है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बिहार को 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 53,666 लाभार्थियों के खाते में 536 करोड़ रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की और 6684 परिवारों को पक्के मकान की चाबी सौंपी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 11 रेलवे परियोजनाओं और नमामि गंगे मिशन के तहत 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिन पर कुल 2997 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी का पिछले छह महीनों में बिहार का चौथा दौरा और बीते 20 दिनों में दूसरा दौरा रहा। इसके बाद प्रधानमंत्री ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रवाना हुए, जहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेंगे। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फिर से ‘जंगलराज’ की स्क्रिप्ट दोहराने आए हैं।
ये भी पढ़े-
